Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में इस तारीख को होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका, पढ़िए ये है पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आठ और नौ जुलाई को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन होगा और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. ऐसे में सतर्क रहें और खराब मौसम होने पर घरों से बाहर नहीं निकलते वक्त सावधानी बरतें. पेड़ों के नीचे नहीं ठहरें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2021 12:34 PM
feature

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आठ और नौ जुलाई को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन होगा और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. ऐसे में सतर्क रहें और खराब मौसम होने पर घरों से बाहर नहीं निकलते वक्त सावधानी बरतें. पेड़ों के नीचे नहीं ठहरें.

झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में आज गुरुवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है. कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसलिए मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने घरों से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की अपील की है.

Also Read: प्रेमिका से बीजेपी ऑफिस में वीडियो कॉल पर बात करते भाजपा नेता ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

झारखंड में बुधवार को मौसम सामान्य रहा. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश लोहरदगा में 54 मिमी के आसपास हुई. रामगढ़ में 19, तोरपा में 12, महेशपुर में 11 मिमी के आसपास बारिश हुई है. बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान 32.6 तथा न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: साहिबगंज से पुलिसकर्मियों को लेकर रांची जा रहा वाहन पिकअप वैन से टकराया, सब इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी घायल

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version