Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानिए कब हो सकती है बारिश, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रांची के मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो झारखंड के कई जिलों में आठ मार्च को आकाश में बादल छाये रहेंगे. इतना ही नहीं 10 और 11 मार्च को बारिश की भी संभावना है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2021 11:27 AM
an image

Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रांची के मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो झारखंड के कई जिलों में आठ मार्च को आकाश में बादल छाये रहेंगे. इतना ही नहीं 10 और 11 मार्च को बारिश की भी संभावना है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

झारखंड में जल्द मौसम में बदलाव दिखेगा. राज्य के कई जिलों में आठ मार्च से आकाश में बादल छाये रहेंगे. सात मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा. सात मार्च तक मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं है.

Also Read: Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में रिम्स निदेशक ने मांगी माफी, लंबे समय के लिए सुनवाई स्थगित

रांची के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आठ मार्च को झारखंड के पश्चिमी तथा मध्य झारखंड में आकाश में बादल छाये रहेंगे. नौ मार्च को इन इलाकों में गर्जन वाले बादल दिख सकते हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 और 11 मार्च को इन इलाकों में बारिश का अनुमान है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

Also Read: Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन को राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की मिट्टी की मूर्ति की भेंट, मिट्टी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए की माटी कला बोर्ड के पुनर्गठन की मांग

आपको बता दें कि शुक्रवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया एग्रोटेक किसान मेले का उद्घाटन, किसानों के हितों की रक्षा को बतायीं पहली प्राथमिकता

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version