Bokaro News : जेएलकेएम की खतियानी पद यात्रा पहुंची फुसरो
Bokaro News : पांच जून को राजधानी रांची में होगी पदयात्रा का समापन
By OM PRAKASH RAWANI | May 23, 2025 12:17 AM
Bokaro News : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की खतियानी पदयात्रा गुरुवार की शाम फुसरो पहुंची. पदयात्रा में शामिल पार्टी नेत्री पूजा महतो व पार्टी पदाधिकारियों का फुसरो के निर्मल चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पदयात्रा में संथाल परगना से केंद्रीय उपाध्यक्ष अमित मंडल, रंजीत यादव, शिकेंद्र आलम, संदीप केवट, छोटू यादव, जियाउल खान, सुभाष मंडल, माथुर मंडल, किशोर कुमार, राहुल शामिल हैं. अमित मंडल ने कहा कि यह पद यात्रा उप राजधानी दुमका से 15 मई को शुरू हुई है, जो पांच जून को राजधानी रांची पहुंचकर समाप्त होगी. इस दौरान राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.
क्या हैं मांगें
हमारी मांगों में अंतिम सर्वे सेटलमेंट के तहत 1932 के आधार पर खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति एवं विस्थापन नीति लागू करने, सी ग्रेड एवं डी ग्रेड की नौकरियों में सौ प्रतिशत झारखंडियों को रोजगार देने, जाति आधारित जनगणना का सौ प्रतिशत आरक्षण लागू करने, आदिवासियों का कानूनी अधिकार 5-6 में डालने आदि शामिल है. पूजा महतो ने कहा कि जेएमएम की सरकार अपनी झोली भरने में लगी है. राज्य में बालू, कोयला व लोहे की लूट मची है. लोग अब जाग चुके हैं. अपना अधिकार लेंगे. मौके पर निर्मल महतो, चंद्रदेव महतो, संजय मल्लाह, अमन रवि, हासिम अंसारी, सूरज महतो, प्रदीप सिंह, प्रेम महतो, किशोर महतो, कृष्णा महतो, सोनू महतो, दिगंबर महतो, पिंटू महतो, उमाशंकर महतो, महेंद्र महतो, अनील महतो, संतोष साव, संजीत विश्वकर्मा, सीताराम महतो, विनोद चौहान, जितेंद्र महतो, किशोर महतो, चीकू महतो, प्रदीप केवट, सहादत हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .