Bokaro News : विद्यार्थियों में नेतृत्व भावना का होगा विकास : हरविंदर सिंह

Bokaro News : जीजीपीएस बोकारो में ‘छात्र पदभार ग्रहण समारोह

By MANOJ KUMAR | July 27, 2025 12:54 AM
an image

Bokaro News : गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-05 बोकारो में शनिवार को ‘छात्र पदभार ग्रहण समारोह 2025’ का आयोजन हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि छात्र परिषद का गठन विद्यार्थियों को नेतृत्व, अनुशासन और सहयोग की भावना प्रदान करता है. आज के ये छात्र न केवल अपने लिए, बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए आदर्श बनेंगे. विशिष्ट अतिथि सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता कुमार उपस्थित थे. वहीं, विद्यालय प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि यह नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, अपितु दायित्व भी है. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने चयनित सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं. वहीं, नव-नियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को सैश व बैज पहनाकर सम्मानित किया गया. उसके बाद सभी नव-नियुक्त प्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए निष्ठा शपथ ली. कार्यक्रम में जीजीईएस के वरिष्ठ इकाई प्रभारी जीके मिश्रा, कुमारी सुधा, देवयंती, प्रतिमा मलिक (प्राथमिक इकाई प्रभारी) सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. मंच संचालन स्निग्धा व सुषमा ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version