Bokaro News: गार्डों को काम से हटाने के के खिलाफ एचओपी को लिखा पत्र

Bokaro News: बोकारो थर्मल में एसटीपी का कार्य करनेवाली कंपनी भरत जी पटेल में कार्यरत गार्डों को कंपनी द्वारा कार्य से हटाने के खिलाफ हिंद मजदूर किसान यूनियन के सचिव खेमलाल महतो,अध्यक्ष हेमलाल महतो व संगठन सचिव रघुनाथ एम ने डीवीसी के एचओपी को पत्र लिखा है. प्रतिलिपि बोकारो डीसी, डीवीसी के डीजीएम, यूनियन के प्रदेश महासचिव, बेरमो एसडीएम व स्थानीय थाना प्रभारी को भी दी है.

By MAYANK TIWARI | July 31, 2025 12:11 AM
an image

पत्र में यूनियन नेताओं ने लिखा है कि विगत् दो वर्ष से भरत जी पटेल कंपनी में गार्ड के रुप में के घांसी, दहलू तुरी, रघुनाथ तुरी, शंकर प्रसाद, सोनू यादव, प्रदीप राम, राजेंद्र रविदास आदि कार्य कर रहे थे. कंपनी ने 31 जुलाई से सभी को हटाकर कोलकाता से गार्ड मंगाने का निर्णय लिया है. 10 अगस्त से कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के साथ पूरी तरह से काम बंद करवायेंगे. गार्डों ने कहा कि 12-12 घंटे काम करवाने के बालजूद उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलती. कंपनी मात्र साढ़े छह हजार रुपये नकद ही देती है. दो वर्ष में उनका ईपीएफ भी नहीं कटा है. बताते चलें कि इस मामले में जानकारी लेने के लिए जब कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर दीन दयाल जांगीड़ से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version