Bokaro News : सुनली अरजिया हमार हे छठी मंईयां…

Bokaro News : अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, छठ घाटों में उमड़े श्रद्धालु

By MANOJ KUMAR | April 4, 2025 1:33 AM
an image

Bokaro News : चैती छठ पर बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर गुरुवार को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. फुसरो शहर के हिंदुस्तान पुल फुसरो, करगली गेट, रामबिलास स्कूल बेरमो के समीप, बालू बैंकर, ढोरी खास आदि घाटों में दामोदर नदी तट पर अर्घ्य देने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके अलावा तालाबों, नहर, जलाशय आदि में भी अर्घ्य दिया गया. हिंदुस्तान पुल के पास घाट में भाजपा जिला महामंत्री विक्रम कुमार पांडेय सहित कई समाजसेवी व राजनीतिक दल के नेता भी अर्घ्य देने पहुंचे. यहां इस दौरान ‘ सुनलीं अरजिया हमार हे छठी मंईयां…, सांझ भइल छठी मंईयां…., सवा लाख के साड़ी भींजे…’ आदि गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया. शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जायेगा.

स्टॉल लगा कर किया दूध, गन्ना, प्रसाद का वितरण :

बरनवाल महिला समिति फुसरो बेरमो ने हिंदुस्तान पुल के समीप फल का वितरण किया. मौके पर समिति की अध्यक्ष अर्चना बरनवाल, संरक्षिका मंजू बरनवाल, श्वेता, पुष्पलता, पुष्पा, सविता, रानी, सोनी, गीता, रेखा, आशा, किरण, रुबी, रेखा, सरोज, जागृति, विशाखा, कृशिका, निशांत, केशव, तेजू, वीरू व बरनवाल युवक संघ के संरक्षक प्रदीप भारती, मदन बरनवाल, अध्यक्ष रामचंद्र बरनवाल, सचिव पिंटू बरनवाल, कोषाध्यक्ष विनय बरनवाल आदि मौजूद थे.

भंडारीदह दामोदर नदी पट पर उमड़े श्रद्धालु

फुसरो नगर. चंद्रपुरा प्रखंड के कई गांवों में चैती छठ के अवसर पर गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. भंडारीदह दामोदर नदी तट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. दामोदर तट में एसआरयू भंडारीदह कॉलोनी व चीरूडीह गिरि टोला नावां बांध में छठव्रती जुटे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version