गांधीनगर. संडे बाजार बद्री फाइल मेें बुधवार को भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने जीवनी पर प्रकाश डाला. भाजपा के प्रदेश समिति सदस्य विक्रम पांडे ने कहा कि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने अत्याचारियों का संहार किया था. संडे बाजार में भगवान परशुराम का मंदिर बन कर लगभग तैयार है. जल्द ही प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की जायेगी. मौके पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक दिनेश पांडे, अध्यक्ष हीरालाल, उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे व नवीन पांडे, सचिव नरेंद्र कुमार, सह सचिव रामबदन तिवारी, कोषाध्यक्ष रामशंकर दूबे, सह कोषाध्यक्ष जलेश्वर सिंह के अलावा 51 कार्यकारिणी सदस्य चुने गये. कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश पांडे ने किया. इस अवसर पर रवींद्र मिश्रा, देवनंद दुबे, जितेंद्र दुबे, विनय पाठक, सरदार इंद्रजीत सिंह, डॉ केपी साही, सुशील चौबे, रामशंकर दूबे, नरेंद्र कुमार, विजय सिंह, नवीन कुमार पांडे, लक्ष्मण ठाकुर आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें