Bokaro News : सखी बहिनपा मैथिलानी समूह बोकारो इकाई की ओर से मंगलवार सेक्टर-04 सिटी सेंटर में मधुश्रावणी उत्सव सह सखी दिवस का आयोजन किया गया. इसमें सदस्यों ने गीत, संगीत, नृत्य, गेम सहित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. वहीं, बीनू चौधरी सावन क्वीन चुनी गयीं, जबकि पद्मा चौधरी उपविजेता रहीं. पूनम झा को बेस्ट पर्सनैलिटी अवॉर्ड से नवाजा गया. डाला सजाओ प्रतियोगिता में रेखा झा प्रथम स्थान, संजीता भुवनेश द्वितीय व कल्याणी तृतीय स्थान पर रहीं. गेम स्पर्धा में रेखा को प्रथम, बीनू को द्वितीय व जयंती पाठक को तृतीय स्थान मिला. अध्यक्ष अमिता झा, महासचिव उषा झा, कोषाध्यक्ष सुजाता झा, रुबी ठाकुर, सुनीता झा, मीरा झा, रीता झा, शारदा चौधरी, रीमा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें