फुसरो. एटक से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की केंद्रीय समिति की बैठक शनिवार को केंद्रीय अध्यक्ष भोला प्रसाद की अध्यक्षता में बस स्टैंड फुसरो के निकट कार्यालय में हुई. संचालन केंद्रीय सचिव राजेश यादव ने किया. इस वर्ष भी यूनियन का रिटर्न दाखिल करने, सदस्यता बढ़ाने, सभी कंपनियों व एरिया में संगठन मजबूत करने के प्रस्ताव पारित किये गये. विस्थापितों और कोयला मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने और लोडिंग मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय हुआ. केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि विस्थापित व कोयला मजदूर कई समस्याओं से त्रस्त हैं. कोल इंडिया के अध्यक्ष और डीपी के अलावा सीसीएल, बीसीसीएल और इसीएल के सीएमडी व डीपी को मांग पत्र सौंप कर हक दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में खेदन महतो, नरेश महतो, कृष्णा थापा, शंभू नाथ महतो, विश्वनाथ तुरी, छोटेलाल गुप्ता, बीरन लोहार, राजेश कमार, वीरेंद्र चौहान, लक्ष्मण रवानी, फिरोज खान, जयकुमार टुडू, कमल साव, जगदीश महतो, सहदेव माझी, वाशी खान, गिरिधारी महतो, मनीलाल महतो, बसंत सोनी, बद्री महतो, महेंद्र मंडल, देवकी महतो, पुनीत गिरि आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें