Bokaro News : कोल इंडिया में हैं कई कमेटियां, फिर भी लंबित हैं कर्मियों से जुड़े कई मुद्दे

Bokaro News : कोल इंडिया स्तर की कई कमेटियों के बावजूद कर्मियों से जुड़े कई अहम मुद्दे लंबित पड़े हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 27, 2025 10:44 PM
an image

बेरमो, एक समय कोल इंडिया के अलावा इसकी हर कंपनी सहित एरिया व परियोजना स्तर पर सभी कमेटियों में मजदूरों के सुख- सुविधाओं के अलावा माइंसों के रखरखाव पर चर्चा होती थी. मजदूर संगठनों के दबाव के बाद प्रबंधकीय स्तर पर इसका असर भी दिखता था. लेकिन, अब प्रबंधन अपनी जरूरत के अनुसार मजदूर संगठनों के साथ बैठक व वार्ता करता है. पहले किसी कंपनी में नये सीएमडी या किसी एरिया में नया जीएम पदभार ग्रहण करते थे तो सीसीएल स्तरीय जेसीसी तथा जीएम एरिया स्तर पर एसीसी की मीटिंग बुला कर मजदूर संगठनों के नेताओं से परिचय लेते थे. लेकिन, अब अधिकारी के पदभार ग्रहण करने के बाद मजदूर संगठनों के नेताओं में ही उन्हें पुष्प गुच्छ देने की होड़ मच जाती है. अब तो कई एरिया में ऐसे लोग भी एरिया स्तर की सभी कमेटियों में शिरकत करते हैं, जो ठेका पट्टा में लगे हैं.

ये हैं कोल इंडिया स्तर की कमेटियां

कोल इंडिया स्तर पर कोल इंडिया एपेक्स, वेलफेयर, सेफ्टी कमेटी के अलावा जेबीसीसीआइ मानकीकरण, सीपीआरएमएस तथा प्राकृतिक आपका कमेटियां हैं. कोल इंडिया एपेक्स, वेलफेयर, सेफ्टी कमेटी की बैठक साल में दो बार किये जाने का प्रावधान है. कोल इंडिया एपेक्स की बैठक में मुख्य रूप से उत्पादन-उत्पादकता पर चर्चा होती है. इसके अलावा मजूदरों के नीतिगत मुद्दों पर प्रस्ताव रखा जाता है. कोल इंडिया वेलफेयर कमेटी की बैठक में मजदूरों के आवास, पानी, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है. जबकि कोल इंडिया सेफ्टी कमेटी की बैठक में खदानों की सुरक्षा को लेकर चर्चा होती है. जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी की बैठक में कोयला मजदूरों के वेतन समझौता के सभी मामलों को इम्प्लीमेंट किया जाता है. सीपीआरएमएस की बैठक में रिटायर कोलकर्मियों की हेल्थ सुविधा को लेकर चर्चा की जाती है.

सीसीएल स्तर पर भी हैं कई कमेटियां

क्या कहते हैं यूनियन नेता

लखनलाल महतो, एटक

बीएंडके एरिया में कभी भी समय पर एसीसी, वेलफेयर व सेफ्टी कमेटी की बैठकें नहीं होती है. हाउसिंग कमेटी नहीं है. क्षेत्र में मजदूर समस्याओं से त्रस्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version