फुसरो. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से ढोरी क्षेत्र की एएडीओसीएम परियोजना के अमलो एक्सकैवेशन परिसर में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर दूसरी यूनियनों को छोड़ कर कई कोयला मजदूर राकोमयू में शामिल हुए. एरिया कार्यकारी अध्यक्ष गणेश मल्लाह ने कहा कि राकोमयू हमेशा मजदूरों की आवाज उठाता है, इसलिए मजदूरों का विश्वास बढ़ा है. शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह, महफूज आलम व प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी. राकोमयू में शामिल होने वालों में पवन कुमार पांडेय, जयशंकर उपाध्याय, राजेश्वर दास, संतोष दिगार, सहदेव दिगार, होरी लाल, अशोक कुमार, जिलानी अंसारी, राजू उरांव, राकेश चौधरी, विश्वकर्मा मांझी, हराधन बाउरी, हेमंत कुमार आदि हैं.
संबंधित खबर
और खबरें