कथारा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को रजरप्पा स्थित सीसीएल के ऑफिसर्स क्लब में हुई. अध्यक्षता सीसीएल रीजनल सचिव अभय दूबे ने की. बैठक में सीसीएल, बीसीसीएल व एनसीएल से प्रतिनिधि शामिल हुए. सबसे पहले यूनियन नेता चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे के निधन पर शोक जताया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. इसके बाद सर्वसम्मति से स्व दूबे के पुत्र अभय दूबे को केंद्रीय कमेटी का चुनाव होने तक सारे पदों की जिम्मेवारी सौंपी गयी. चुनाव को लेकर तिथि अगली बैठक में तय की जायेगी. बैठक में केंद्रीय महामंत्री ललन चौबे, सीसीएल रीजनल अध्यक्ष इसराफिल अंसारी, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मो जानी, कुजू क्षेत्रीय सचिव मो अताउल्लाह, कूटू सिंह, देवतानंद दूबे, राजेन्द्र चौधरी, अख्तर हुसैन, सुनील सिंह, खजांची राम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें