Bokaro News : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को ले डीसी ने की बैठक

Bokaro News : मुख्य समारोह सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा आयोजित

By MANOJ KUMAR | July 31, 2025 1:26 AM
an image

Bokaro News : 78वें स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. श्री झा ने क्रमवार सभी विभागों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिये गये दिशा-निर्देशों व उसके अनुपालन प्रगति की समीक्षा की. सभी को राष्ट्रीय पर्व से संबंधित तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्य समारोह का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा. मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में मैदान समतलीकरण, मोरम आदि डालने के कार्य की प्रगति की जानकारी बैठक में उपस्थित बीएसएल प्रबंधन से ली. बताया कि कार्य प्रगति में है. समय से पूर्व पूर्ण हो जायेगा. डीसी ने कहा कि मैदान के साथ सभी पदाधिकारियों के कार्यालय के आसपास साफ-सफाई करनी है. परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र को निरीक्षण के लिए वाहन जिला नजारत को उपलब्ध कराना है. राष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से बांधने, सजाने तथा सुरक्षा की जिम्मेवारी भी परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र बोकारो की होगी. उपायुक्त ने तैयारियों से संबंधित सभी कार्यों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी चास को नियमतः सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी श्री झा ने कहा कि जिन पदाधिकारियों/इकाईयों को जो दायित्व दिया गया है, उसका वह ससमय निष्पादन करेंगे. इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. परेड का पूर्वाभ्यास आगामी आठ अगस्त से होगा, जो 13 अगस्त तक रहेगा. परेड में कुल 11 प्लाटून शामिल हो रहे हैं, जिसमें जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून, चौकीदार का एक प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का चार प्लाटून शामिल है. बैठक में डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. Bokaro News : 78वें स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. श्री झा ने क्रमवार सभी विभागों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिये गये दिशा-निर्देशों व उसके अनुपालन प्रगति की समीक्षा की. सभी को राष्ट्रीय पर्व से संबंधित तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्य समारोह का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा. मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में मैदान समतलीकरण, मोरम आदि डालने के कार्य की प्रगति की जानकारी बैठक में उपस्थित बीएसएल प्रबंधन से ली. बताया कि कार्य प्रगति में है. समय से पूर्व पूर्ण हो जायेगा. डीसी ने कहा कि मैदान के साथ सभी पदाधिकारियों के कार्यालय के आसपास साफ-सफाई करनी है. परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र को निरीक्षण के लिए वाहन जिला नजारत को उपलब्ध कराना है. राष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से बांधने, सजाने तथा सुरक्षा की जिम्मेवारी भी परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र बोकारो की होगी. उपायुक्त ने तैयारियों से संबंधित सभी कार्यों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी चास को नियमतः सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी श्री झा ने कहा कि जिन पदाधिकारियों/इकाईयों को जो दायित्व दिया गया है, उसका वह ससमय निष्पादन करेंगे. इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. परेड का पूर्वाभ्यास आगामी आठ अगस्त से होगा, जो 13 अगस्त तक रहेगा. परेड में कुल 11 प्लाटून शामिल हो रहे हैं, जिसमें जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून, चौकीदार का एक प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का चार प्लाटून शामिल है. बैठक में डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version