झारखंड के प्रवासी मजदूर की तमिलनाडु में मौत, शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम, पेड़ से लटका मिला था शव

Migrant Worker Death: झारखंड के बोकारो जिले के प्रवासी मजदूर की तमिलनाडु में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक मजदूर का शव बोकारो भेज दिया गया. मृतक का शव पहुंचते ही गोमिया प्रखंड के हरलाडीह गांव में मातम पसर गया. 15 दिन पहले वह काम करने तमिलनाडु के त्रिचुर गया था.

By Guru Swarup Mishra | June 13, 2025 9:39 PM
an image

Migrant Worker Death: ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर-बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत टिकाहारा पंचायत के हरलाडीह गांव के प्रवासी मजदूर विक्रम किस्कू (25 वर्ष) की तमिलनाडु के त्रिचुर में संदेहास्पद परिस्थितियों में बीते गुरुवार को मौत हो गयी. विक्रम पन्द्रह दिन पहले काम करने त्रिचुर गया था. वह कपड़ा मिल में काम करता था. मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

पेड़ पर लटका मिला शव


जिस फैक्ट्री में प्रवासी मजदूर विक्रम किस्कू काम करता था, उसके बाहरी क्षेत्र में एक पेड़ पर विक्रम का शव झुलता दिखा. शव को झुलते देख लोगों ने इसकी सूचना कार्य कर रही कंपनी के मालिक को दी. इसके अलावा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. स्थानीय पुलिस घटना स्थल में जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, इस तारीख को ED रखेगी पक्ष

मृतक का शव पहुंचा गोमिया


पुलिस ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत की वजह क्या है? शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद उसे गोमिया भेज दिया गया. शुक्रवार को मृतक का शव बोकारो के गोमिया पहुंचा. इस घटना से माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के धनबाद का ये मॉल बना रणक्षेत्र, ढुलू महतो और रणविजय सिंह के समर्थक भिड़े, लाठीचार्ज, 3 हिरासत में

राज्य सरकार से की मुआवजे की मांग


घटना कि सूचना पर आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष एवं जगेसर मांझी परगना के मांझी बाबा दिनेश मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल हांसदा ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. उन्होंने राज्य सरकार से मृतक प्रवासी मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: दांतों को कैसे रखें स्वस्थ, कैविटी से कैसे बचाएं? प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में डॉ दीपा सिन्हा ने दी ये सलाह

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version