गांधीनगर, डुमरी विधायक जयराम महतो रविवार को सीसीएल की कारो परियोजना से सटे बैदकारो जंगल में कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पेड़ों की कटाई रोकने को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर असामाजिक तत्वों की नजर है. इसे बचाने की जरूरत है. कहा कि सीसीएल प्रबंधन पहले वैसे क्षेत्र से कोयला निकासी करे, जो पूर्व में अधिग्रहित की गयी है. गांव की जमीन और जंगल पर नजर नहीं रखे. सीसीएल प्रबंधन जंगल उजाड़ने के पहले एनओसी दिखाएं. मामले को लेकर राज्यपाल और संबंधित विभाग से बात करेंगे. सीसीएल प्रबंधन को पहले ग्राम सभा से पारित प्रस्ताव को दिखाना चाहिए. ग्रामीण शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं. प्रबंधन उसे कुचलने का प्रयास नहीं करे, वरना ग्रामीण और उग्र होंगे. विधायक ने डीएफओ तथा डीडीसी से बात भी की. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से सकारात्मक पहल नहीं होने तक पेड़ों की कटाई रोकने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें