झारखंड के बोकारो में मॉब लिंचिंग, इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

मामले में एसडीपीओ सतिशचंद्र झा ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है. अब तक 11 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

By Amitabh Kumar | October 7, 2022 1:23 PM
an image

महुआटांड़ : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम धवैया में बीती रात दर्जनों लोगों ने गांव के 45 वर्षीय शख्स इमरान अंसारी की जमकर पिटाई कर दी. आनन फानन में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने घायल व्यक्ति को रिम्स भेजा. लेकिन उसकी मौत हो गयी. इससे गांव में जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है.

स्थिति को भांपते हुए एसपी चंदन झा के निर्देश पर एसडीपीओ बेरमो, कई इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ सहित बड़ी संख्या में रैफ व जिला पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसडीएम बेरमो अनंत कुमार भी एसडीपीओ के साथ रात से कैंप किये हुए हैं. एसडीओ ने धवैया में एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया है. इससे संबंधित पत्र में बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. इस कारण से यहां दो समुदायों के बीच विवाद और तनाव उत्पन्न हो गया है.

इधर, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी धवैया पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिया है. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे धवैया सहित आसपास के गांवों में जगह-जगह फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.

मामले में एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है. अब तक 11 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. शुरूआती जांच अभी की गयी है जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

रिपोर्ट : रामदुलार पंडा

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version