Bokaro News : बीएसपीएस फुसरो में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

Bokaro News : बच्चों को दिया गया बचाव का प्रशिक्षण

By MANOJ KUMAR | May 9, 2025 1:09 AM
an image

Bokaro News : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव व ऑपरेशन अभ्यास के तहत चलाये गये मॉक ड्रिल का आयोजन गुरुवार को भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो, बेरमो में किया गया. विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा चटर्जी ने छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण देते हुए किसी भी आपदा व युद्ध जैसे हालात पर बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी. मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकालीन तैयारी का अभ्यास सायरन अलर्ट, हवाइ हमले के बचाव के तरीके, ब्लैक आउट का पालन एवं आपातकालीन सुरक्षित निकासी की जानकारी दी गयी. प्रधानाचार्य बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में विगत दिनों हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गयी, जिस कारण भारत पाक के बीच तनाव हुआ है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम हमले का जवाब दे दिया है. इस स्थिति में कभी कोई ऐसी आपातकालीन परिस्थिति आ जाये तो उससे बचाव व सुरक्षित रहने के लिए छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गयी. यहां छात्रों ने मॉक ड्रिल में भाग लिया. विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न सिंह व सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध जैसे आपातकालीन समय में बचाव की जानकारी देना था. शिक्षकों तथा स्टाफ को उनकी भूमिकाओं के प्रति सजग करना था. बच्चों में संकट के समय मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास का विकास करना था. मॉक ड्रिल विद्यार्थियों में अनुशासन, धैर्य, सहयोग और आत्मरक्षा की भावना का विकास करती है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version