Bokaro News : धूमधाम से हुई मां विपदतारिणी की पूजा

Bokaro News : बेरमो क्षेत्र के कई जगह शनिवार को मां विपदतारिणी की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 29, 2025 12:22 AM
an image

फुसरो, बेरमो क्षेत्र के कई जगह शनिवार को मां विपदतारिणी की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी. फुसरो बैंक मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा के लिए सुबह से महिलाओं की कतार लगी रही. यहां पंडित हराधन चौधरी, ललित पांडेय, रामलखन पांडेय, सूर्यकांत पांडेय, भूषण पांडेय व दिवाकर पांडेय ने पूजा करायी. पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और मां का आशीर्वाद लिया. इस पूजा में बंगाली समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस पूजा में महिलाएं उपवास रख कर 13 तरह के फल, फूल, मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ाकर पूजा करती हैं. मंदिर में पूजा कराने के बाद लाल रंग के धागे को परिवार के सभी सदस्यों को बांह में रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाता है. मौके पर कुंती देवी, सावित्री देवी, चानो देवी, राखी सिंह, मीना देवी, बसंती देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी सिंह आदि मौजूद थीं. इधर, पिछरी बस्ती स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में में पंडित अनूप ठाकुर व श्याम दास घोषाल ने पूजा करायी. मौके पर सुरेंद्र पाल, दिलीप पाल, गणेश पाल, संजय पाल, आशीष पाल, कुलदीप पाल, निरंजन पाल, नागेंद्र पाल, माधुरी देवी, सानी देवी, रूक्मिणी देवी, सारथी देवी, गीता देवी, सस्टी देवी, यशोदा देवी, सुमिता देवी, मीरा पाल, साधना देवी आदि थे. छप्परडीह के अर्धगेंश्वर नाथ शिव मंदिर में पुजारी रामधाम शरण ने पूजा करायी. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सुबोध कुमार मिश्रा, गौरी देवी, शकुंतला देवी, नेमिया देवी, सुलेखा मिश्रा, सरोज मिश्रा आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version