गांधीनगर, एनसीओइए सीटू सीसीएल खासमहल कोनार शाखा कमेटी की बैठक बुधवार को संडे बाजार स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता केशव चंद्र मंडल ने की. सीटू के झारखंड राज्य कमेटी अध्यक्ष रहे मिथिलेश सिंह और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि दी गयी. यूनियन के केंद्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल कोयला क्षेत्र में भी सफल रही, इसके लिए क्षेत्र के सभी कामगारों को बधाई. मजदूरों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को रिजेक्ट कर दिया. लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है आगे और संघर्ष करना होगा. यूनियन प्रतिनिधि मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं की सूची बना कर प्रबंधन को दें और वार्ता के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाएं. तय किया गया कि अगस्त माह में पूरे क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और सितंबर माह में सम्मेलन कर नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. बैठक में श्याम नारायण सतनामी, राजेंद्र रवानी, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, दीपक राज, गंगाराम, मो मुस्ताक, मेहतरू, राहुल पासवान, वरुण कुमार, शिव शंकर तांती, एस कुमार आदि उपस्थित थे.
जमसं खासमहल कोनार शाखा कमेटी का पुनर्गठन
गांधीनगर. जनता मजदूर संघ खासमहल कोनार शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. इस संबंध में महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने पत्र जारी किया है. कमेटी में अध्यक्ष अहमद हुसैन, उपाध्यक्ष हरिलाल तेली, देव कुमार, भरत लाल महतो, जसवंत गौतम व रिजवान, सचिव संतोष कुमार, सहायक सचिव प्रीतम नाग, भरत कुमार पासवान, हारून रशीद खान व रियासत हुसैन, संगठन सचिव भुलन सिंह, सहायक संगठन सचिव मनोज सिंह, आफताब अंसारी, जानकी महतो व राजकुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष नागेंद्र गिरि व शालिनी गिरि, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप रवानी, रोशन परवेज, अशोक कुमार सिंह, राम बिहारी तिवारी, सहदेव मुंडा, कृष्णा राय, मनोज कुमार महतो, जोधन साव, गौरी प्रसाद अग्रवाल, इमरान राजा, मो खलील, मो यूनुस, राजू सिंह, आनंद पांडे, भानु महतो, दीपक राज, मुन्ना घासी, तैयब, राजेश यादव, सोनाराम महतो, राजेंद्र, नसीम मोहम्मद, शिवराज शाह, रोहित लाल महतो, रविकांत राम, अयूब खान, संतोष कुमार, संजय कुमार शर्मा, हसमत अंसारी, संजय कुमार सिंह, मनोज प्रताप सिंह, संजय कुमार सिंह, अरविंद रवि हांसदा बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है