बोकारो के चतरोचट्टी और गोमिया में एनआईए की 8 टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की

Breaking News: एनआईए की 8 टीमों ने शनिवार 4 जनवरी को बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी की. एसपी ने छापेमारी की पुष्टि की है.

By Mithilesh Jha | January 4, 2025 1:07 PM
an image

NIA Raid in Gomia| गोमिया (बोकारो), राकेश वर्मा : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की 8 टीमें बोकारो पहुंचीं हैं. इन टीमों ने नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है. बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने जिले में एनआईए की ओर से की गई छापेमारी की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि सुबह से ही एनआईए की टीम गोमिया और चतरोचट्टी में छापेमारी कर रही है. बोकारो पुलिस उनकी मदद कर रही है.

चतरोचट्टी के इन गांवों में एनआईए ने की छापेमारी

एनआईए की टीम ने उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी क्षेत्र के चुट्टे, लोधी सहित गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा जैसे दुर्गम गांवों में एनआईए की टीमें पहुंचीं. एनआईए की यह छापेमारी नक्सलियों के मददगार और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ है. तुईयो सहित अन्य गांवों से मिली जानकारी के अनुसार, दो शिक्षकों और अन्य के यहां छापेमारी हुई है. संबंधित सभी घरों के सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिये गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी की गिरफ्तारी नहीं, मोबाईल और दस्तावेज जब्त

सूत्रों ने बताया कि कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई है, लेकिन मोबाइल फोन और अलग-अलग जगहों से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जानकारी मिल रही है कि पिछले साल लुगू पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का एक लैपटॉप जब्त किया गया था. इस लैपटॉप से कुछ सुराग मिले थे, जिसके आधार पर एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची. सूत्र बता रहे हैं कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव में भी छापेमारी की गई है.

बोकारो की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

बिहार और हैदराबाद जाने वाले झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल तक चलेगी ये ट्रेन

Jharkhand Weather: ठंड से कांप रही रांची, यहां का तापमान हो गया 3 डिग्री

4 जनवरी 2025 को झारखंड में कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ पेट्रोल, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

मंईयां सम्मान समारोह 6 को, 56 लाख महिलाओं के खाते में हेमंत सोरेन ट्रांसफर करेंगे 2500-2500 रुपए

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version