Bokaro News : स्कूलों में बाल संसद के सदस्यों को दिलायी गयी शपथ

Bokaro News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो समेत कई स्कूलों में शुक्रवार को बाल संसद व कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 10, 2025 12:05 AM
feature

दुगदा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शुक्रवार को बाल संसद व कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक ईश्वर महतो, पंसस सदानंद महतो, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य सूरज कुमार, नेहा कुमारी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने किया. सचिव पूजा कुमारी व उदय कुमार मंडल, सहायक सचिव चाहत गोस्वामी व लक्की राज, सेनापति भारती कुमारी व शुभम कुमार, सहायक सेनापति साक्षी रानी व भीम महतो ने शपथ ली. प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना है. कार्यक्रम का संचालन नीलम ने किया.

गांधीनगर. जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल सदन के चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलायी गयी. इसमें नेहा कुमारी, उत्सव श्री, प्रगति कुमारी, चांदनी कुमारि, रिस्ता कुमारी, विधि कुमारी, शिक्षा रानी, जिया कुमारी शामिल हैं. इससे पहले समारोह का उद्घाटन सचिव अनिल अग्रवाल व प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने किया.

बाल भारती मंत्रिमंडल का गठन

चंद्रपुरा. बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को बाल भारती मंत्रिमंडल का गठन किया गया. विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री सहित विभिन्न विभागों के लिए मंत्री नियुक्त किया गया. प्रधानमंत्री यश कुमार सिंह और उप प्रधानमंत्री आर्यन वर्मा ने शपथ दिलायी गयी. मंत्रिमंडल में अध्यक्ष पद पर शर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष हरि कृष्ण हलदर के अलावा प्रधानमंत्री यश कुमार सिंह को घोष विभाग और अनुशासन विभाग का कार्यभार सौंपा गया. आर्यन वर्मा, अनमोल कुमार, नेहा श्रुति, मुस्कान कुमारी, सिमरन कुमारी, त्रिशा कुमारी, अदिति कुमारी, उत्कर्ष आनंद, वर्षा कुमारी, अमन कुमार को विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी दी गयी. प्रधानाचार्या सह अध्यक्ष शर्मिला सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में नेतृत्व और सेवा की भावना विकसित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version