बोकारो थर्मल, बीटीपीएस के डीजीएम बीजी होलकर ने डीवीसी आवासीय काॅलोनी क्षेत्र में क्वार्टरों तथा भूमि पर अवैध कब्जे व निर्माण के भौतिक निरीक्षण और सत्यापन के लिए जांच समिति का गठन किया है. इसे एक माह के अंदर रिपोर्ट सौंपनी है. समिति में भू-संपदा अधिकारी जॉय अल्फास मरांडी, प्रबंधक विद्युत आपूर्ति एवं रखरखाव कॉलोनी राकेश कुमार, उप प्रबंधक एचआर एसएए असरफ, सिविल के सहायक प्रबंधक पवन कुमार बागवे शामिल हैं. समिति को भू-संपदा विभाग के सहायक ग्रेड वन अर्घा बासु संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने व रिपोर्ट तैयार करने में मदद करेंगे. विदित हो किविगत वर्ष समिति का गठन डीजीएम द्वारा किया गया था, जिसमें डीवीसी अधिकारी, यूनियनों के प्रतिनिधि आदि शामिल थे. परंतु समिति द्वारा जांच बीच में ही बंद कर दी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें