Bokaro News : जिले में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए काम करेगा बोकारो जिला ओलिंपिक एसोसिएशन

Bokaro News : डीसी से मिलेगा ओलिंपिक संघ का प्रतिनिधिमंडल

By MANOJ KUMAR | July 14, 2025 1:32 AM
an image

Bokaro News : बोकारो जिला ओलिंपिक संघ की वार्षिक बैठक रविवार को सेक्टर-04 सिटी सेंटर में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह व संचालन महासचिव गोपाल ठाकुर ने किया. बैठक में जिले में हो रहे विविध सरकारी व गैर सरकारी संघीय खेल गतिविधियों पर व झारखंड ओलिंपिक संघ की ओर से प्राप्त मार्गदर्शन पर चर्चा की गयी. महासचिव श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बोकारो जिले के खेल प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह व खेल मेला का आयोजन किया जायेगा. साथ ही बोकारो डीसी से ओलिंपिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर जिले में खेल व खिलाड़ियों के विकास की विस्तृत जानकारी देने की पहल करेगा. वहीं, संघ ने तृतीय यूथ एशियन गेम्स के लिए बहरीन देश के कबड्डी टीम का मुख्य कोच बनने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोच तेजनारायण प्रसाद माधव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इसके अलावा बोकारो जिला बास्केटबाल संघ के नव चयनित अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह को मान्यता देते हुए पुष्पगुच्छ प्रदान कर शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर राजेश्वर सिंह, राम लखन मिस्त्री, नवनीत सोनू, संजीव कुमार, शेख नसीमुद्दीन, सत्येंद्र नारायण सिंह, खेदू गोराईं, प्रकाश सिंह, अजीम हुसैन, दीपक रंजन, पायल सिंह, किंकर कृष्णा, पवन कुमार सिंह, लखी कांत साहू आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version