Bokaro News : उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार के निर्देश पर शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर ने कैंप 2 स्थित सिविल कोर्ट परिसर सहित न्याय परिसर के किनारे वाहन लगाने वालों की जांच की. इस दौरान उन्होंने देखा कि नो पार्किंग एरिया में वाहन लगे हुए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अब से सड़क किनारे किसी तरह का कोई वाहन नहीं लगेंगे. अगर कोई वाहन लगाते हैं तो अब खैर नहीं. साथ ही कहा कि कोर्ट परिसर सहित समाहरणालय के आसपास में सड़क किनारे जितने भी वाहन खड़ा करते हैं अपनी वाहन सड़क किनारे न लगाकर पार्किंग एरिया में ही लगाएं, ताकि सड़क से आने जाने वालों की किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो. किसी प्रकार की जाम की स्थिति न बन सके, ताकि सदर अस्पताल आने जाने को किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीटीओ ने कहा कि शनिवार से सड़क किनारे लगे वाहनों से जुर्माना लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें