बीएसएल की जमीन से कब्जा हटाने को ले तैयार हो रहा है एक्शन प्लान
सेल-बीएसएल के सभी संयंत्र व इकाइयों में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:22 AM
वरीय संवाददाता, बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का एक बृहत्त अभियान जल्द शुरू होगा. इसके लिए प्रबंधन की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. बीएसएल क्वार्टर को अवैध कब्जा मुक्त कार्य जायेगा. बीएसएल की जमीन पर से कब्जा हटाया जाएगा. क्वार्टर का भाड़ा और प्लॉट के रेनुअल की राशि वसूली जायेगी. रिन्यूअल नहीं कराने वाले प्लॉट को कैंसिल किया जायेगा. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा.
हर सेक्टर में आवासों की हो रही है मैपिंग :
भूमि पर अतिक्रमण रुकेगा अवैध निर्माण हटेगा :
बोकारो स्टील की जमीन पर जहां अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उन्हें तत्काल रोका जायेगा. जिन मामलों में संपदा न्यायालय द्वारा पूर्व में ही बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अन्य मामलों में केस दायर कर उन्हें खाली कराया और अवैध निर्माणों को हटाया जायेगा. बीएसएल की संपत्ति पर अतिक्रमण रोकने के साथ जन-जागरूकता अभियान चला कर जन-सामान्य को इसके प्रति अवगत कराया जायेगा.
बकाया भुगतान के लिए और तेज होगा अभियान :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .