राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बोकारो की डॉ आशा रानी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से किया सम्मानित

शिक्षिका डॉ आशा रानी ने विद्यालय में अध्ययनरत खोरठा, कुरमाली व बांग्ला पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को कहानी, नाटक व विविध प्रतियोगिता के जरिए संस्कृत का ज्ञान दिया.

By Kunal Kishore | September 5, 2024 10:06 PM
an image

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर से 50 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया. इसी क्रम में झारखंड (बोकारो) जिला के प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी की संस्कृत की शिक्षिका डॉ आशा रानी भी सम्मानित हुईं.

संस्कृत को बना रही लोकप्रिय

डॉ आशा रानी संस्कृत श्लोक और गीतों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करती हैं और आइसीटी का प्रयोग कर संस्कृत को लोकप्रिय बना रही हैं. विद्यार्थियों को संस्कृत विषय में दक्ष बनाने के लिए डॉ आशा रानी ने चुनौतियों को अपनाकर स्थानीय भाषाओं में संस्कृत के मिलते- जुलते शब्दों के जरिये संस्कृत पढ़ाना सिखाया और इसके बाद गीत, नाटक, खेल, श्लोक के माध्यम से भी बच्चों में संस्कृत के प्रति रुचि जागृत करने के लिए दिया गया.

संस्कृत भाषा से बच्चों का हुआ जुड़ाव

भाषा की समझ व ज्ञान से ही मौलिक चिंतन की अभिव्यक्ति सही तरीके से की जा सकती है. साथ ही उत्तर मौलिक होता है. इसलिए विद्यार्थियों को भाषा का सही ज्ञान होना चाहिए. शिक्षिका डॉ आशा रानी ने भी इसी दिशा में काम किया और इस विद्यालय में अध्ययनरत खोरठा, कुरमाली व बांग्ला पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को कहानी, नाटक व विविध प्रतियोगिता के जरिए संस्कृत का ज्ञान दिया. इन्होंने अभिनव प्रयोग कर विद्यार्थियों को संस्कृत का सही ज्ञान दिया. उनके प्रयास से घर में बांग्ला, कुरमाली व खोरठा बोलने वाले बच्चों का संस्कृत से जुड़ाव हुआ. वे संस्कृत के माध्यम से न केवल बेहतर तरीके से अपने विचार की अभिव्यक्ति करते हैं अपितु प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वयं की क्षमता का आंकलन भी करते हैं. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के प्रजेंटेशन में चयनकर्ताओं का इनका तरीका पसंद आया.

अभिनव प्रयोग पर दिया बल

डॉ आशा ने कक्षा में बच्चों का आंकलन करते हुए इन्हें विभिन्न ग्रुप में विभाजित किया. जिन बच्चों को संस्कृत बोलने व लिखने में परेशानी होती है. वे इन बच्चों को अतिरिक्त कक्षा में संस्कृत पढ़ती हैं. उन्होंने रेगुलर कक्षा से अलग अभिनव प्रयोग पर बल दिया. कहानी व नाटक के माध्यम से बच्चों को संस्कृत बोलने की कला सिखाई. वहीं वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता के जरिए व्याकरण के सही प्रयोग का तरीका बताया. खेल-खेल में बच्चों को संस्कृत के प्रयोग का आसान तरीका बताया. वे 2012 से ही इस विद्यालय में बच्चोें को संस्कृत का ज्ञान दे रही हैं. इसके पहले भी विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित रही डॉ आशा रानी ने संस्कृत में विधार्थी को दक्ष बनाया.

Also Read: Teachers Day Special: शिक्षा के सच्चे साधक के रूप में जाने जाते थे शिक्षक अरुण कुमार मुखर्जी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version