Bokaro News : किसानों की आय में वृद्धि व कृषि आधारित रोजगार को दें बढ़ावा : डीसी

Bokaro News : डीसी ने कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार का किया निरीक्षण

By MANOJ KUMAR | July 31, 2025 1:46 AM
an image

Bokaro News : डीसी अजय नाथ झा ने बुधवार को पेटरवार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र निरीक्षण किया. उन्होंने केवीके सभागार में संबंधित पदाधिकारियों कृषि, आत्मा, पशुपालन, गव्य विकास व भू-संरक्षण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया. श्री झा ने कहा : योजनाओं का उद्देश्य केवल लक्ष्य पूर्ति नहीं, बल्कि किसानों की आय में वृद्धि करना, नयी कृषि पद्धति का विस्तार व कृषि-आधारित रोजगार को बढ़ावा देना है. उन्होंने सभी लाइन विभागों को आपस में समन्वय को मजबूत करने की जरूरत को बताया, ताकि योजनाएं बेहतर ढंग से क्रियान्वित हो.

मुख्यमंत्री कृषि सहयोग कोषांग व कृषि संवाद का प्लेटफार्म तैयार करें :

डीसी श्री झा ने जिले में डेयरी प्लांट स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा : योजनाओं को केवल लक्ष्य पूर्ति तक सीमित नहीं रखें, बल्कि उसकी भूमिगत स्वीकार्यता, गुणवत्ता व लंबी अवधि के परिणामों को प्राथमिकता दें. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत कृषि वैज्ञानिक, सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version