Bokaro News : आंबेडकर की प्रतिमा के अपमान के विरोध में प्रदर्शन

Bokaro News : बारीग्राम अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किये जाने पर भीम आर्मी और दलित शोषण मुक्ति मंच ने विरोध जताया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 25, 2025 11:13 PM
an image

गांधीनगर, बारीग्राम अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किये जाने पर भीम आर्मी और दलित शोषण मुक्ति मंच ने विरोध जताया है. प्रतिमा स्थल के प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास और मंच के जिला अध्यक्ष मनोज पासवान ने कहा कि कुछ दिनों से प्रतिमा के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है. प्रतिमा को पुरानी पगड़ी पहनायी गयी, जो संविधान निर्माता का अपमान है. ऐसी हरकत करने वालों जल्द पकड़ा जाये और कानूनी कार्रवाई हो. प्रदर्शन के बाद वहां पहुंचे गांधीनगर थाना के एसआइ रवि नारायण झा को ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर नकुल रविदास, रतन निषाद, ललन राम, दिलीप दास, सत्येंद्र दास, मनोज शर्मा, रणजीत कोल, भगवान दास, पप्पू कुमार, बाबू पासवान, सोनू रजक, तुषार, सीपीआइ के भीमसेन सिंह, मनोज ठाकुर, उमेश, रवि हारी, राहुल कुमार, गोविंद कुमार, सुरेंद्र रविदास, बबलू रविदास सहित कई लोग उपस्थित थे.

बेलाटांड़ में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा लगेगी : योगेंद्र

बेलाटांड़ गांव में शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज को उसके अधिकार दिलाये. बेलाटांड़ में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन बाबूचंद राम ने किया. मदन बौद्ध ने त्रिशरण और पंचशील कराया. मौके पर कार्यक्रम में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो, थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, मुखिया बलराम रजक, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, गंदौरी राम, बद्री पासवान, रोहित यादव, धर्मनाथ बौद्ध, रवींद्र बौद्ध, अंबेडकर समिति बेलाटांड़ के अध्यक्ष गिरिधारी रविदास, उपाध्यक्ष सुरेंद्र रविदास, सचिव बसंत रवि, कोषाध्यक्ष शंकर रवि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version