Bokaro News : बालीडीह में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने फांसी लगा की आत्महत्या

Bokaro News : रेलवे कॉलोनी के आवास डीएस-2/121 में रहते थे अमर कुमार राय, प बंगाल में हुगली जिले के आदिसप्तग्राम स्थित छोटो खेजुरिया में रहता है परिवार, फोन नहीं उठाने पर घर पहुंचे सहकर्मी, तो चला घटना का पता

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:07 PM
an image

बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी स्थित आवास डीएस-2/121 में रहनेवाले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमर कुमार राय (59 वर्ष) ने सोमवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सहकर्मियों ने ड्यूटी पर जाने के लिए उन्हें कॉल किया और रिसीव नहीं होने पर वे घर पहुंचे तो घटना का पता चला. आवास की दोनों तरफ का दरवाजा खुला था. अमर राय फंदे पर लटक रहे थे. घटना की जानकारी बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व बोकारो रेल एआरएम को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेल एआरएम ने मामले की जानकारी सहकर्मियों से ली. सहकर्मियों ने बताया कि अनहोनी की आशंका पर वे आवास पहुंचे. दरवाजा खुला देखकर अंदर प्रवेश किये. वहां अमर फंदे से लटके थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर कुमार राय बोकारो में बतौर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यरत थे. वह मूलरूप से प. बंगाल में हुगली जिले के आदिसप्तग्राम स्थित छोटो खेजुरिया के रहनेवाले थे. एक साल बाद नौकरी से रिटायर होनेवाले थे. पत्नी से अनबन के कारण 20 साल से अलग रह रहे थे. पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है. उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version