Bokaro News : देवी महतो इंटर कॉलेज नावाडीह की छात्रा रानी कुमारी ने 438 अंक लाकर जैक इंटर वाणिज्य संकाय में बोकारो जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि इसी कॉलेज की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 434 अंक लाकर जिले में पांचवां स्थान हासिल किया है. रानी कुमारी के पिता शिव शंकर प्रसाद कारपेंटर हैं.वहीं स्नेहा कुमारी के पिता टेकलाल महतो किसान हैं. दोनों छात्रा चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो की रहने वाली है. रानी कुमारी सीए बनना चाहती है. जबकि स्नेहा कुमारी का इरादा बैंकिग क्षेत्र में जाने का है. कॉलेज के प्राचार्य दिनेश प्रसाद व शिक्षकों ने दोनों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं कॉलेज की काजल कुमारी ने 395 अंक, संगीता कुमारी ने 377 अंक, रितिक कुमार महतो ने 371 अंक प्राप्त किया है. वाणिज्य में कुल 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 30 प्रथम, नौ द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. वहीं विज्ञान संकाय में शुभम कुमार ने 461 अंक लाकर बोकारो जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया है. शुभम चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो का रहने वाला है. शुभम ने बताया कि उसने इंजीनियर बनने का लक्ष्य बनाया है. वहीं साइंस में कॉलेज की ईशा कुमारी ने 426 अंक, कृष्णा कुमार ने 425 अंक, अंशु कुमार ने 424 अंक, प्रेम कुमार मंडल ने 422 अंक, गौतम कुमार साव ने 422 अंक प्राप्त किया है. विज्ञान संकाय में 405 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी, जिसमें 360 प्रथम श्रेणी व 12 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. कॉलेज प्रबंधन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की है. इधर, इन सफल छात्रों काे पूर्व मंत्री सह राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, उनके पुत्र झामुमो नेता अखिलेश महतो, प्राचार्य दिनेश प्रसाद, शिक्षक सुरेंद्र महतो, राजेंद्र प्रसाद महतो, खिरोधर महतो, कॉलेज के सचिव ठाकुर महतो ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें