गांधीनगर, भारतीय मजदूर संघ से संबंद्व सीसीएल सीकेएस बीएंडके की एरिया कमेटी की बैठक बुधवार को बारीग्राम के क्षेत्रीय कार्यालय हुई. अध्यक्षता राम भनिहोरा सिंह ने की. कार्यकारी अध्यक्ष व एरिया प्रभारी दिलीप कुमार तथा संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल बतौर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. मौके पर कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष दिलीप मरीक, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, संजय कुमार पांडे, साजन कुमार, सचिव रामनिहोरा सिंह, संगठन सचिव विनय पाठक, सह सचिव भागीरथ मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, उमेश प्रसाद नायक, कोषाध्यक्ष शेखर कुमार बाघेला, संगठन मंत्री दिनेश कुमार पांडे, सह संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार और कई कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. वरीय पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर इन्हें सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें