Road Accident: उड़ीसा में हुई सड़क दुर्घटना में गोमिया के युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

Road Accident : उड़ीसा के छत्तीसगढ़ में हुई एक सड़क दुर्घटना में गोमिया के 28 वर्षीय कर्ण मिश्रा की मौत हो गयी. कर्ण मिश्रा झारसुगुड़ा में जिम चलाते थे. युवक के मौत की खबर से गोमिया में शोक की लहर दौड पड़ी. आज देर शाम मृतक का शव गोमिया पहुंचेगी.

By Dipali Kumari | May 15, 2025 10:47 AM
feature

Road Accident| ललपनिया, नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत के न्यू माइनस निवासी राजू मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र कर्ण मिश्रा का उड़ीसा के छत्तीसगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. कर्ण मिश्रा झारसुगुड़ा में जिम चलाते थे. युवक के मौत की खबर से गोमिया में शोक की लहर दौड पड़ी. आज देर शाम मृतक का शव गोमिया पहुंचेगी.

साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के क्रम में हुई दुर्घटना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्ण मिश्रा एक दिन पूर्व झारसुगुड़ा गये थे. कल बुधवार की शाम मिश्रा अपनी बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान सड़क में एक साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायल युवक को अस्पताल के जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे में वृद्ध को भी हल्की चोटें आयी है, जिसका स्थानीय अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें

Murder in Bokaro: बेरमो में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जयराम महतो

Pink City Bus Ranchi: पिंक सिटी बस सेवा पड़ी फीकी, आम बसों में सफर करने को मजबूर महिलायें

JAC Board 9th Result 2025: जैक 9वीं की परीक्षा में कोडरमा-हजारीबाग का दबदबा, देखें अन्य जिलों की रैंकिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version