Bokaro News : अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में फुसरो में किया सडक जाम

Bokaro News : हेमंत सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी

By MANOJ KUMAR | March 28, 2025 1:28 AM
an image

Bokaro News : रांची के कांके चौक में भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या के विरोध में गुरुवार को आजसू व जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फुसरो निर्मल महतो चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और हेमंत सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम से फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क लगभग दो घंटे तक जाम रही. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौकेपर आजसू नेता कमलेश महतो, दीपक महतो व जेएलकेएम नेता बिनोद चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार में हत्या, लूट चरम पर है. इस सरकार में अपराधी बेखोफ हो गये है. दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. सरकार अनिल टाइगर के हत्यारों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे, अन्यथा फिर से झारखंड का चक्काजाम कर दिया जायेगा. मौके पर पप्पू सिंह, संतोष रवानी, अमन रविदास, नकुल कुमार,विक्की मेहता, रोहित चौधरी, यशवंत कुमार, निर्मल महतो, राहुल चौहान, चंद्रदेव महतो, सूरज कुमार, रंजीत कुमार, संदीप पासवान, संजीत विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version