Bokaro News : जल, जंगल व जमीन बचाओ अभियान शुरू

Bokaro News : आमसभा में जुटे चास के पुपुनकी, कालापत्थर, नावाडीह कुम्हरी व नावाडीह पंचायत के ग्रामीण

By MANOJ KUMAR | May 26, 2025 1:05 AM
an image

Bokaro News : चास प्रखंड की पुपुनकी पंचायत में रविवार को स्थानीय रैयत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पुपुनकी आश्रम द्वारा गलत तरीके से जमीन अतिक्रमण करने के विरोध आमसभा का आयोजन किया. आमसभा में पांच पंचायत के लोगों ने मोर्चा के माध्यम से जल, जंगल व जमीन बचाओ अभियान शुरू किया. अध्यक्षता कर रहे मोर्चा के अध्यक्ष पार्वती चरण महतो ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बाबा मुनि स्वामी स्वरूपानंद को जमीन दान देकर गांव की0 भलाई के लिए आश्रम का निर्माण कराया था, लेकिन आज यह संस्था जमीन कब्जा करने में लगी हुई है. गलत तरीके से जमीन कब्जा लेकर गांव, तालाब और जोरिया का रास्ता रोका जा रहा है. कहा कि आश्रम द्वारा गलत तरीके से सैकड़ों एकड़ जमीन कब्जा किया गया है. पूरी जमीन का जिला और राज्य के वरीय अधिकारी द्वारा जांच करायी जायेगी. आमसभा के दौरान स्थानीय लोगों ने आश्रम में बांग्लादेशी रहने की भी आशंका जतायी. लोगों ने जिला प्रशासन से आश्रम में रहने वाले और बाहर से आने वाले लोगों की जांच की मांग की. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक मुक्तेश्वर महतो, समाजसेवी जवाहरलाल महथा, लालमोहन शर्मा, जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत चक्रवर्ती, कालापत्थर पंचायत के मुखिया दिनेश रजक, उपमुखिया प्रतिनिधि शांति गोप, पुपुनकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष केवट, पूर्व मुखिया शिवलाल केवट, अरुण महतो, नावाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जीवन बाउरी, प्रदीप ख्वास,अलाउद्दीन अंसारी, जावेद अंसारी, लक्ष्मण महतो, पिंटू नापित, भागवत प्रसाद, रूपलाल महतो, सलीम अंसारी, गुड्डू नापित, दिनेश नायक, दुर्गा मिश्रा, प्रकाश केवट, सुधीर गोप, रवि गोप, संजय दास सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version