चंद्रपुरा. शिबू सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में चंद्रपुरा प्रखंड बना था. डुमरी के तत्कालीन विधायक जगरनाथ महतो ने प्रखंड बनाने का आग्रह उनसे किया था. सरकारी नोटिफिकेशन के बाद 10 नवंबर 2008 को चंद्रपुरा प्रखंड की स्थापना चंद्रपुरा शहर के बीच संडे मार्केट के रवींद्र सदन (सामुदायिक भवन) में हुई. 10 नवंबर 2008 को शिबू सोरेन यहां आये और चंद्रपुरा प्रखंड का उद्घाटन किया था. उस कार्यक्रम में तत्कालीन सांसद टेकलाल महतो, विधायक जगरनाथ महतो, योगेश्वर महतो बाटूल व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे. ऐसे शिबू सोरेन का चंद्रपुरा में आना-जाना था. झारखंड आंदोलन के क्रम में यहां आते रहे. इस आंदोलन में यहां के शिवा महतो, फूलचंद सोरेन, जगरनाथ महतो, बुधन महतो (सभी स्वर्गीय) सहित जगदीश महतो, जदू महतो, लखी हेंब्रम, मो समीद, मनी महतो, शंभू वर्णवाल, रासबिहारी रजक, प्रेमचंद महतो आदि सक्रिय थे.
संबंधित खबर
और खबरें