बोकारो : झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व निवृत्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बोकारो के सेक्टर वन में आवास व चीरा चास में फार्म हाउस है. बुधवार को हेमंत सोरेन गिरफ्तार के होते ही बोकारो में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमलोग चिंतित दिखे. इसको लेकर बोकारो को हाई अलर्ट पर रखा गया. गुरुवार की पूर्वाह्न 11 बजे प्रभात खबर की टीम पहुंची, तो सेक्टर वन स्थित आवास के बाहर सन्नाटा पसरा था. एक भी कार्यकर्ता आवास के समीप नजर नहीं आये. रोजाना की तरह आवास के समीप सुरक्षाकर्मी तैनात थे. सुरक्षाकर्मियों ने पूछने पर बताया कि कोई से बाहर नहीं आया है. कार्यकर्ता भी नहीं हैं. बीएस सिटी इंस्पेक्टर संजय कुमार विधि-व्यवस्था को लेकर कई बार चक्कर लगा चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें

