Bokaro News : चार स्टेशनों पर मई से होगा छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव

Bokaro News : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का प्रयास लाया रंग

By MANOJ KUMAR | April 25, 2025 1:05 AM
feature

Bokaro News : गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का प्रयास रंग लाया. उनके लोकसभा क्षेत्र के चार स्टेशनों पर छह ट्रेनों का ठहराव होगा. रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है. सांसद श्री चौधरी लंबे समय से इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रयासरत थे. उन्होंने संसद में अपनी बातों को रखा था. इस बाबत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मिल कर चर्चा की थी. सांसद श्री चौधरी ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदह स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, पारसनाथ स्टेशन पर मुंबई एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं बोकारो थर्मल स्टेशन पर कोलकाता- मदार एक्सप्रेस का ठहराव होगा. साथ ही फुलवारटांड़ स्टेशन पर धनबाद- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस एवं रांची – गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव होगा. उन्होंने बताया कि आगामी मई माह से इन ट्रेनों के ठहराव होने से लोगों को आवागमन में सुविधा और सहूलियत होगी. पारसनाथ स्टेशन से मुंबई एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव से यहां के लोग सीधे मुंबई व देश के अन्य राज्यों की यात्रा कर सकेंगे. लंबे समय से इसकी मांग लोग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रेल यात्रा की सुविधा मिले. बोकारो थर्मल सहित विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरु होने पर सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो,जितेंद्र यादव ने सांसद को बधाई देते हुए कहा कि रेल यात्रियों को इससे सुविधा मिलेगी. पटना के लिए सीधी रेल सेवा बहाल हो : दूसरी ओर बोकारो थर्मल में डीवीसी कर्मियों एवं आम लोगों ने गिरिडीह सांसद से बरकाकाना से बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा होते हुए पटना के लिए एक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की है .उनका कहना है कि बरकाकाना से पटना के लिए दो कोच की सुविधा की बंद कर दिये जाने के बाद से पटना जानेवाले रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version