चंद्रपुरा, डीवीसी के स्थापना दिवस पर बुधवार को डीवीसी जमा दो विद्यालय चंद्रपुरा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीवीसी सीएसआर विभाग की ओर से सोशल मीडिया का विद्यार्थियों पर प्रभाव विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कमांड एरिया के विभिन्न विद्यालयों के 12 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में स्पष्टता, भाव भंगिमा व संबंधित विषय के पक्ष व खिलाफ में बेहतर भाषण देने वाली डीवीसी जमा दो विद्यालय चंद्रपुरा की रोशनी कुमारी प्रथम, उच्च विद्यालय तारानारी की सोनी कुमारी द्वितीय व हाई स्कूल चंद्रपुरा की सिमरन कुमारी को तृतीय स्थान पर रही. निर्णायक मंडली में शिक्षिका सीता कुमारी, शिक्षक सन्नू प्रसाद महतो व भुवनेश्वर महतो थे. मुख्य अतिथि चंद्रपुरा थर्मल के परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने कहा कि डीवीसी मेधावी विद्यार्थियों के लिए भी काम कर रहा है. मौके पर सीटीपीएस के एचएम प्रजापति, सीएसआर के सहायक प्रबंधक श्रीवत्स, स्कूल के प्राचार्य अमूल सिंह सरदार सहित प्रफुल्ल भंडारी, अमित कुमार, विकास उरांव, श्याम सुंदर महतो, बोधीराम महतो, गोविंद पांडेय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है