Bokaro News : चंदनकियारी स्टेडियम में रविवार को दो दिवसीय झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, विशिष्ट अतिथि चंदनकियारी के बीडीओ अजय वर्मा, धनबाद जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह जी, सचिन शिव कुमार पांडे, ट्रेजर श्री आशीष झा उपस्थित थे. पहले दिन इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों से 18 वर्ष के ऊपर महिला एवं पुरुष वर्ग में 221 खिलाड़ियों ने 30 इवेंट में दमखम दिखाया. सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव गंगाधर यादव, सेंटर फॉर एक्सीलेंस एथलेटिक्स चंदनकियारी के प्रशिक्षक आशु भाटिया, प्रशिक्षक चौहान महतो, हजारीबाग आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक नीरज कुमार राय, तकनीकी पदाधिकारी अशोक भट्टाचार्य, हजारीबाग जिला से अजीत कुमार साहू, जामताड़ा जिला सचिव सरोज यादव, लातेहार जिला सचिव अनुभव खाखा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें