फुसरो, महिला कल्याण मंडप करगली में शुक्रवार को ढोरी बस्ती घुटियाटांड़ निवासी झारखंड आंदोलनकारी अरविंद कुमार महतो की 18वीं पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो ने की. मौके पर जैक दसवीं और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया.
बच्चों को प्रेरित करें अभिभावक
मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि खेलकूद हो या पढ़ाई, अभिभावक बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें. इस तरह के आयोजन से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राएं किसी भी परिस्थिति में पढ़ाई नहीं छोड़े. मन लगा कर पढ़ें और अपने लक्ष्य को हासिल करें. बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल नौकरी पाना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है. सांसद प्रतिनिधि संतोष महतो ने कहा कि झारखंड अगल राज्य के आंदोलन में स्व अरविंद महतो की भी भूमिका रही है. कार्यक्रम में सांसद ने फुसरो नगर परिषद और सीसीएल के अधीन प्राइवेट में कार्यरत सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया. इसस पहले स्व अरविंद महतो चौक पर उनके चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, पीएन सिंह, बेरमो थाना के सचिन रौशन, आजसू की डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, केंद्रीय सचिव टिकैत महतो, जिप सदस्य खुशबू कुमारी, केंद्रीय सदस्य महेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो, नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, सचिव मनोज महतो, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा महतो, उपाध्यक्ष वीरू हरि, लौकी महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा नेता ओमशंकर सिंह, धीरज पांडेय, पेटरवार प्रभारी भरत महतो, छात्र संघ सचिव विक्की महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, नवीन कुमार पांडेय, सोनू कुमार, निहाल कुमार, सुनील कुमार, बबलू कुमार, सूरज कुमार, अशोक कुमार, महादेव महतो, पिंटू सिंह, प्रियंका कुमारी, बेबी देवी, आरती देवी, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी, तारा देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है