Bokaro News : प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Bokaro News : फुसरो में कार्यक्रम आयोजित कर 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 29, 2025 11:28 PM
फुसरो, जीनियस स्टडी प्वाइंट की ओर से फुसरो के पटेल चौक स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इसमें रामबिलास प्लस टू विद्यालय की आर्ट्स टॉपर रुपाली कुमारी, जेएसएम इंटर काॅलेज की कॉमर्स टॉपर नदिया फातिमा सहित नंदिनी कुमारी, चंचला कुमारी, अनुराग कुमार, अनिकेत कुमार, मैट्रिक में रामरतन उवि के टॉपर नीरज कुमार, रामवबिलास के टॉपर सुनीता कुमारी, सोनिया कुमारी, भावना कुमारी, भावना चौहान, नेहा गुप्ता, खुशी कुमारी मुस्कान कुमारी, सृष्टि सिंह, मोनी अग्रवाल, माही कुमारी, किट्टू कुमारी, राखी कुमारी, बबिता कुमारी, निशा परवीन, रौनक परवीन, जीनत परवीन, अमृता कुमारी, ओम कुमार आदि शामिल हैं.
शिक्षा को बताया सबसे बड़ी पूंजी
इससे पहले सीसीएल ढोरी के सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सीसीएल बीएंडके एरिया के फाइनेंस ऑफिसर ज्ञानेंदु चौबे, बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुशांत राइका, मो रईस आलम व विकास अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शैलेश कुमार व ज्ञानेंदु चौबे ने कहा कि प्रयास ही सफलता की कुंजी है. सफलता के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है. सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा है, इसलिए बच्चे मन लगा कर पढ़ाई करें. संस्था के संस्थापक अनूप कुमार चौहान, उप संस्थापक आरती दास व प्रबंधक राजेश दुबे ने कहा कि जिन अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है, वह अपने बच्चों को हमारे यहां मुफ्त शिक्षा दिला सकते हैं. मौके पर आजाद, राज, आलोक झा, साहिल, अंजली, पायल, राज, बंटी, उमेश, सोहन, चित्रा, खुशी, प्रिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .