फुसरो नगर/ललपनिया, डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत डीएवी स्कूलों में आयोजित दो दिवसीय विभिन्न खेलों का समापन शनिवार को हुआ. बीआरएल डीएवी में आयोजित बैडमिंटन के फाइनल में बालिका अंडर 14 में डीएवी दुगदा को हरा कर डीएवी घाटोटांड़ की टीम विजेता बनी. अंडर 17 में स्वांग ने घाटो, अंडर 19 में आरा कुजू ने बीआरएल डीएवी को हराया और विजेता बना. बालक अंडर 14 में घाटो टांड़ ने भंडारीदह, अंडर 17 में आरा कुजू ने कथारा, अंडर 19 में स्वांग ने ललपनिया को हराया. विदित हो कि टेबल टेनिस के मैच शुक्रवार को ही समाप्त हो गये थे. सभी विजेता व उप विजेता टीमों और प्रत्येक मैच के सबसे बेहतर खिलाड़ियों को प्राचार्य आर के सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें