Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट में इएसपी के ओवरवायलिंग कार्य में कार्यरत जरवा बस्ती निवासी ठेका मजदूर अशोक भुइयां(43 वर्ष) की मौत गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ड्यूटी पर आने के बाद हो गयी. मृतक मजदूर मेसर्स केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर हेल्पर कार्यरत था और उसका गेट पास आठ अप्रैल को ही बनाया गया था. वह नौ अप्रैल से ड्यूटी पर आ रहा था. गुरुवार को सुबह ड्यूटी पर आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी थी जिससे वह कार्यस्थल पर ही लेट गया था. बाद में उसे अन्य मजदूर डीवीसी हॉस्पिटल ले जाने लगे तो इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पावर प्लांट में ओवरवायलिंग के कार्य में कार्यरत सभी कंपनी के मजदूरों ने काम बंद कर दिया. परिजनों सहित मजदूरों एवं जरवा बस्ती के ग्रामीणों ने मृतक मजदूर का शव पावर प्लांट के मेन गेट पर लाकर रख दिया है और गेट जाम कर रखा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अशोक भुइंया को तीन पुत्री हैं.
संबंधित खबर
और खबरें