फुसरो, टेंपो चालक संघ फुसरो के सदस्यों ने रविवार को बेरमो पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. संघ के रणधीर राम ने कहा कि नगर निकाय की ओर से स्टैंड मुहैया नहीं कराये जाने के कारण विवशता में टेंपो चालक सड़क किनारे ही टेंपो खड़ा करते हैं. पुलिस हमलोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हटा देती है. ऐसे में हम लोग कहां जायेंगे. फुटकर दुकानों के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है और गाज टेंपो चालकों पर गिरती है. बिरन पाल ने कहा कि नगर प्रशासन पार्किंग के लिए जगह मुहैया कराये. मौके पर मुन्ना ठाकुर, शंभू भूईया, मो कलाम, हीरा कुमार, मो लियाकत, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आकाश कुमार, दीपक कुमार, अशोक दत्ता, कलमत अंसारी, स्वप्न सेन, विष्णु विश्वकर्मा, तपन सेन, प्रकाश मिश्रा, अनिल गिरि, भोला गिरि, जेपी सोनी, मेहताब आलम, राजकिशोर साव आदि थे. इधर, फुसरो नगर परिषद के इइ राजीव रंजन ने कहा कि नगर परिषद द्वारा फुसरो में बस स्टैंड का निर्माण कराया जाना है. बस स्टैंड बनने के बाद स्थायी टेंपाे स्टैंड उपलब्ध कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें