Bokaro News : टेंडर पर टेंडर हो रहा है, शुरू नहीं हो रहा है काम

Bokaro News : एसएस गर्ल्स हाई स्कूल, भवानीपुर भवन निर्माण का मामला

By MANOJ KUMAR | May 18, 2025 1:31 AM
an image

Bokaro News : भवानीपुर स्थित एसएस गर्ल्स हाई स्कूल को चास व आसपास के क्षेत्र के लिए वरदान माना जाता है. खासकर बच्चियों के लिए यह स्कूल अच्छा स्थान रखता है. स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए 2024 में स्कूल के जर्जर भवन को दुरूस्त करने की योजना तैयार हुई. सितंबर में 49,69,000 रुपया की लागत से स्कूल भवन निर्माण संबंध में टेंडर निकाला गया, लेकिन, स्कूल की बदकिस्मती कहिये या कुछ और लेकिन निर्माण कार्य की दिशा में कुछ नहीं हो सका.

28 दिसंबर 2024 को विभाग की ओर से टेंडर फिर से जारी किया गया. लेकिन, इस टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा नहीं किया जा सका. इसके बाद 29 अप्रैल 2025 को स्कूल के भवन निर्माण संबंध में फिर से री-टेंडर जारी किया गया. लेकिन, स्कूल की खराब किस्मत का आलम यहां भी नहीं रुका. यह टेंडर भी रद्द कर दिया गया. अब फिर से 14 मई को टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. 22 मई को टेंडर खुलेगा, देखना दिलचस्प होगा कि कोई ठेकेदार अर्हता पूरी करता है या नहीं!

बोले अधिकारी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version