Bokaro News : बोकारो जिले के चीराचास थाना क्षेत्र जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागीडीह तालाब में रविवार को शव मिलने से पूरा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर अलग बगल के सैकड़ों लोग तालाब किनारे जमा हो गये. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस की दी. चास और चीराचास दोनों थाना को पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद की शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक की पहचान चास एसएस कॉलोनी निवासी गुरुदेव प्रसाद(45 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना के जानकारी के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा गुरुदेव प्रसाद शनिवार की शाम को घर से निकला था. उसके वापस नहीं लौटने पर रात में अगल-बगल तलाश की गयी थी. वह मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाता था. कुछ दिनों से काम नहीं मिलने से तनाव में रह रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी चंदन दुबे ने कहा कि मृतक का मौत कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की छानबीन की जा रही है . शाम को परिजनों ने शव का चास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. मुखाग्नि उनके पुत्र सूरज कुमार ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें