Bokaro News : कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के वितरण के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोकारो के किसानों ने केवीके परिसर में एकत्र होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संबोधन सुना और सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनिल कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की महत्ता, उद्देश्यों और लाभों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार, नीना भारती, रूपा रानी तथा मोहम्मद जुनैद आलम ने किसानों को खेती की नवीनतम तकनीकों, जैविक खेती के लाभ, फसल सुरक्षा उपायों और जल प्रबंधन की आधुनिक विधियों के बारे में विस्तार से बताया. जागरूकता सत्र में वैज्ञानिक डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को तकनीकी प्रदर्शन के दौरान आधुनिक कृषि यंत्रों, ड्रिप इरिगेशन, जैविक खाद और अन्य नवाचारों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन दिखाया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने किसानों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि किसानों की समृद्धि से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए, जिनमें महिलाओं की भी भागीदारी रही.
संबंधित खबर
और खबरें