घेराबंदी के पोल को तोड़ा, पहुंचे बीएसएल अधिकारी

पाैधराेपण के लिए सिटी कॉलेज के निकट प्रबंधन ने चिह्नित की है 48 एकड़ जमीन

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:48 AM
an image

वरीय संवाददाता, बोकारो.

बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से पाैधराेपण के लिए सिटी कॉलेज-सेक्टर 06 के निकट चिह्नित 48 एकड़ जमीन की घेराबंदी के लिए पोल गाड़ा जा रहा है. इस बीच स्थानीय लोगों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर लगभग दो दर्जन से अधिक पोल को गिरा दिया. सूचना पाकर मंगलवार को जीएम टीए-लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट-एलआरए एके सिंह, हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के जीएम वीके सिंह व एके अविनाश जीएम टीई-पीएच (टाउन इंजीनियरिंग एंड पब्लिक हेल्थ) पहुंचे. सभी ने जमीन की घेराबंदी, गाड़े व गिराए गये पोल का जायजा लिया.

मंदिर के लिए बीएसएल उपलब्ध करायेगा रास्ता, पूजा-पाठ में समस्या नहीं होगी :

अतिक्रमण रोकने के लिए सेक्टरों में जगह- जगह जमीन की घेराबंदी

: बाेकाराे स्टील प्रबंधन अपनी जमीन के अतिक्रमण काे राेकने के लिए सेक्टरों में जगह- जगह छोटे-बड़े पैमाने पर जमीन की घेराबंदी कर रहा है. बीएसएल का हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट बाेकाराे स्टील की खाली पड़ी जमीन की घेराबंदी करा रहा है. जमीन की घेराबंदी के बाद उसके अंदर पाैधराेपण करने की योजना है. इस प्लानिंग के तहत अब तक सेक्टर 04 में क्रिकेट स्टेडियम के पास, सर्कस मैदान के पास, सेक्टर 12, उकरीद मोड़ एनएच, बीएसएल एलएच सहित दर्जनों स्थानों पर जमीन की घेराबंदी की गयी है. यह काम लगातार जारी है.

अवैध रूप से संचालित तीन सर्विसिंग सेंटर को बंद करने की दी चेतावनी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version