Bokaro News : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर भाजपा बोकारो जिला इकाई की ओर से रविवार को चास स्थित गीतांजलि सभागार में संगोष्ठी की गयी. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. शुरुआत भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम के गायन से की. अध्यक्षता और स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष जयदेव राय व मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया. मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के उनके संघर्ष और राष्ट्रवाद की विचारधारा को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है. सांसद ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह समय की मांग है कि हम सभी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाएं और उनके बताए सेवा कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें. इस अवसर पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, भरत यादव, विनय सिंह, शशि भूषण ओझा, जिला महामंत्री संजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, विक्रम महतो, अर्चना सिंह, कुमार अमित, शंकर रजक, कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, गिरिजा देवी, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, धनंजय चौबे, विनय किशोर,अमर स्वर्णकार, हरिपद गोप, बाटुल प्रमाणिक, बबलू चौबे, अनिल सिंह मंतोष ठाकुर, मोहन गोराईं,अरविंद राय, अशोक कुमार पप्पू, अमरदीप झा, सुभाष महतो, सुरेंद्र राज, प्रीति गुप्ता, कुमकुम राय, धर्मेंद्र महथा, प्रकाश दास, ऋषभ राय, मंटू राय, विशाल गौतम सहित जिले के विभिन्न भाजपा मंडलों के अध्यक्ष, जिले के सभी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें