Bokaro News : भाजपा के विचार व संकल्प का प्रतीक बनेगा कार्यालय : बाबूलाल

Bokaro News : तेलीडीह (खेदाडीह बस्ती) एनएच-23 के पास भाजपा कार्यालय का हुआ भूमिपूजन

By MANOJ KUMAR | April 28, 2025 4:46 AM
feature

Bokaro News : भारतीय जनता पार्टी बोकारो जिला के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. तेलीडीह (खेदाडीह बस्ती) एनएच-23 के पास भाजपा जिला कार्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यालय की आधारशिला रखी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन संपन्न हुआ. श्री मरांडी ने कहा कि बोकारो जिला का कार्यालय भाजपा के विचार, संकल्प व कार्यकर्ता की निष्ठा का प्रतीक बनेगा. भाजपा आदर्श, नीति व सिद्धांत की राजनीति करती है. यह कार्यालय उन गुणों को प्रसारित करने का काम करेगा.

झारखंड को बर्बाद कर रहे हैं इरफान व हफीजुल :

संगठनात्मक कार्य संचालन व समन्वय में होगी आसानी :

बोकारो जिला में कार्यालय बनने से संगठनात्मक कार्य संचालन व समन्वय में आसानी होगी. कार्यालय दो मंजिला होगा. इसमें कॉन्फ्रेंस रूम, आइटी सेल का विशेष ऑफिस, कई कमरे व अन्य आधुनिक संसाधन उपलब्ध होगा. वर्तमान में भाजपा का कार्यालय सेक्टर 01 स्थित सांसद आवास से संचालित किया जाता है.

जिला कार्यालय का शिलान्यास और जिलाध्यक्ष का ही नाम गायब :

मौके पर धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व विधायक बिरंची नारायण, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, संजय त्यागी, लक्ष्मण नायक, अर्जुन सिंह, डॉ परिंदा सिंह, अर्चना सिंह, धीरज झा, ऋषभ राय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version